स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन अपने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.80 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,647 से ज्यादा लोगों की संक्रमण से जान चली गई। इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है।