टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : कोरोना के दुसरे लहर को देखते हुए पश्चिम बंगाल मे भी प्रशासन की तरफ से इसकी रोकथाम के लिए और लोगों को कोरोना नियमो के पालन को लेकर जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जमुड़िया के हटिया सब्जी बाजार मे आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों ने बाजार मे आए क्रेताओं मे छह फिट कि दुरी बनाए रखने को लेकर जागरुक किया साथ ही सोशल डिसटेनशिंग का पालन करते हुए गोल निशान भी बना दीए। आपको बता दे कि कोरोना की दुसरी लहर ने जब पुरे बंगाल को अपनी चपेट मे ले रखा है ऐसे मे भी जमुड़िया के इस बाजार मे लोग ना तो कोरोना काल के नियमो का पालन कर रहे है और ना ही मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर आज प्रशासन की तरफ से यह अभियान चलाया गया। इस मौके पर मह कलीम बिजय गुप्ता सैनिटेशन इन चार्ज निर्मल मंडल सैनिटेशन विभाग के सुपरवाईजर बिजय बाउरी आदि उपस्थित थे। अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि आज लोगों से सोशल डिसटेनशिंग का पालन करने की अपील की गई साथ ही गोल निशान बनाए गए। इनको ना मानने वालो के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी इस पर उन्होंने कहा कि यह उनके आला अफसरों को तय करना है।