टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पांडवेश्वर विधानसभा केंद्र मे मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मगर आज पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के जमुड़िया दो नंबर ब्लाक के अधीन खोट्टाडिह गांव मे एक भाजपा कर्मी के घर से तीन बाल्टी जिंदा बम पाए जाने से इलाके मे सनसनी फैल गई। घटना की खबर पाकर पांडवेश्वर थाने की पुलिस केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान और चुनाव अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह सारे बम एक भाजपा कर्मी कार्तिक मंडल के बंद पड़े बागीचे मे बने एक घर से बरामद किए गए। बरामद किए गए सभी बमो को पानी मे डालकर निष्क्रिय कर दीया गया। टीएमसी नेता हरेराम सिंह ने आरोप लगाया कि मतदान के दिन अशांति फैलाने के मकसद से ही भाजपा कर्मीयो द्वारा यह बम लाए गए थे। जमुड़िया ब्लाक दो के मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता गौतम मंडल ने कहा कि एक बंद पड़े जगह से बम बरामद किए गए है। वह जगह स्थानीय भाजपा नेता कार्तिक मंडल की है लेकिन काफी दिनों से यह जगह सुनसान और खाली थी। उस जगह से महज बीस या तीस मिटर की दुरी पर टीएमसी कार्यालय है। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान के दौरान लोगों ने भाजपा के पक्ष मे मतदान किया है। टीएमसी जब राजनीतिक रुप से भाजपा का मुकाबला नही कर पा रही है तो भाजपा कर्मीयो को झुठे मामलों मे फंसाने की साजिश रच रही है।