स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50000 डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये दिए हैं। खासतौर पर भारत के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए यह मदद की है। कमिंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज शेयर कर इसकी जानकारी दी।