स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस संक्रमण की दूसरी लहर से काफी लोग संक्रमित हो रहे हैं साथ ही मरने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है। देश को ऐसे हालात देखते हुए अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। भारत में कोराना की स्थिति बेकाबू हो गई है और हर दिन तीन लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। ऐसे में ब्रेट ली ने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए लगभग 42 लाख रुपए डोनेट करने की घोषणा की है। ये ऐलान उन्होंने ट्विटर पर किया है।