स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज रानीगंज के तिलक रोड इलाके मे स्थित पब्लिक लाइब्रेरी के सामने एक दो मंजिला इमारत की बीम टुटकर गिर गईं जिससे कार्तिक नामक 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्तिक रानीगंज के कुमार बाजार इलाके का रहने वाला था और वह पेशे एल आई सी एजेंट था। इस संदर्भ मे मकान मालिक गिरधारीलाल गरेरिवाला का कहना है कि मकान का नीचला हिस्सा बीस साल से किराए पर दिया है मगर जिसे किराए पर दिया गया है वह अपनी दुकान नही खोलता। गिरधारीलाल का दावा है कि इस संदर्भ मे कई बार उसको बोला भी गया था मगर उसने उनकी बातो को अनसुना कर दिया। उन्होंने कहा कि दो मंजिला इमारत की उपरी मंजिल खाली थी। उन्होंने दावे के साथ कहा कि मकान की हालत ऐसी नही थी कि बीम गिर जाए। इसे सिर्फ बदकिस्मती ही कह सकते हैं। वही एक स्थानीय निवासी सपन कुमार नाथ ने कहा कि यह मकान काफी पुराना था। आज अचानक मकान की बीम नीचे से गूजर रहे एक युवक पर गिर गई जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पंहुची और शव को अपनी हिफाजत मे ले लिया और साथ ही मकान मालिक को भी हिरासत मे ले लिया गया है। हमारे संवाददाता ने जब मकान का जायजा लिया तो देखा कि मकान काफी पुराना है और जर्जर हालत मे है।