स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा पर सोमवार को मास्क नहीं पहनने पर 6,000 बाट का जुर्माना लगाया गया. भारतीय करंसी के हिसाब से ये रकम 14,270 रुपए होती है. भारत की तरह थाईलैंड भी कोरोनावायरस से बुरी तरह जूझ रहा है. सोमवार से ही थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मास्क पहनना जरूरी किया गया है।