स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6318 नए मामले सामने आए, जो कि इस साल का एक दिन के कोरोना केसों का सबसे अधिक आंकड़ा है। इस दौरान 98 लोगों की मौत भी हो गई। इससे पहले 24 अप्रैल को राज्य में कोरोना से 92 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। हालांकि राज्य में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक मामले पिछले साल 2 सितंबर को दर्ज किये गए थे। उस दिन 24 घंटों के अंदर 106 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, मंगलवार को हुई 98 मौतों के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8530 हो गई है।