स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड में नक्सलियों ने एक बार फिर कोहराम मचाया है। नक्सलियों ने सोमवार देर रात हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलवे लाइन पर लोटापहाड़ सोनुवा के बीच रेलवे लाइन को उड़ा दिया। नक्सलियों ने 26 अप्रैल को बंद का आह्वान किया था। ऐसा माना जाता है कि नक्सलियों ने इस घटना को ध्यान में रखते हुए अंजाम दिया। विस्फोट से लगभग 1 मीटर लंबा रेलवे क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना के बाद नक्सलियों ने रेलवे पर लगे पोस्टर बैनर भी छोड़ा है।हादसा रात करीब 2.30 बजे हुआ।
वहीं, ट्रैक के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस, टाटा-एल्लेपी एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी जहां-तहां रोक दी गई। हालांकि सुबह थर्ड रेल लाइन से कई गाड़ियों को रवाना कर दिया गया।