टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, पांडवेश्वर : पुरे बंगाल मे अब तक हुए छह चरणो के मतदान मे कई प्राणो की आहुति दी जा चुकी है। पांडवेश्वर के चुनाव की तरफ पुरे बंगाल की नजर है। यहां से भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी और टीएमसी प्रत्याशी नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती आमने सामने है। पुरा प्रदेश इस हाई वोल्टेज चुनावी संघर्ष की तरफ कौतूहल से देख रहा था। सुबह से ही पांडवेश्वर के विभिन्न बुथो पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। हर बुथ पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। मगर पांडवेश्वर के चार नंबर बुथ पर एक अलग ही तस्वीर देखी गई। मतदाताओ की सहायता के लिए भाजपा और टीएमसी की तरफ से शिविर लगाया गया है। भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी के बुथ के सामने आते ही स्थानीय पंचायत सदस्य ने उनसे आकर मुलाकात की। इस संदर्भ मे जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि ऐसा ही पुरे राज्य मे होना चाहिए। मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से जिसे वोट देंगे उसी की जीत होगी। पुरा दिन टीएमसी और भाजपा कर्मी चुनाव के कार्य मे व्यस्त रहेगे और शाम को सुरक्षित तरीके से घर लौट जाएंगे। चुनाव के बाद भी सभी मे भाईचारा रहेगा। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि मतदान को लेकर आपस मे हिंसा नहीं होनी चाहिए। टीएमसी पंचायत सदस्य तोफा बाद्यकर ने कहा कि आदर्शो की लडाई अपनी जगह है। मगर जितेन्द्र तिवारी के साथ उनका भाई बहन का रिश्ता है। यही वजह है कि उन्होंने उनसे शिष्टाचारवश मुलाकात की। वहीं जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि तोफा उनको भैय्या दुज पर तिलक लगाती है उनमे भाई बहन का रिश्ता है। वह अन्य पार्टी कर सकती है मगर इससे उनके बीच के संपर्क मे कोई खलल नही पड़ेगा।