टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : दुर्गापुर पुर्व विधानसभा अन्तर्गत मलानदिघि के 215 नंबर बुथ से करीब एक किलोमीटर दुर तृणमूल का कार्यालय है। टीएमसी कर्मी अपने साथीयो के लिए खाने का इंतजाम कर रहे थे। आरोप है कि उस वक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि कुर्सीयो को तोड़ा गया। टीएमसी की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि उनके तीन समर्थको की पिटाई की गई। टीएमसी कर्मीयो का आरोप है कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भाजपा के इशारे पर काम कर रहे है। कांकसा थाने की पुलिस के संज्ञान मे मामले को लाया गया है। केंद्रीय सुरक्षा बलों पर टीएमसी कार्यालय मे ताला लगाने का भी आरोप लगाया जा रहा है। बाद मे ताला खोल दिया गया। घटना के कारण इलाके मे सनसनी फैल गई।