टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जमुड़िया विधानसभा के खोट्टाडिह में अशांति। आरोप है कि खोट्टाडिह के माजिपाड़ा में तृणमूल के लोगो ने मतदाताओं को डराने के लिए हमला किया है और कई लोगो को मोहल्ले मे जाकर पीटा। जमुड़िया की संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी ओईषी घोष ने मतदाताओं को मतदान मैम बाधा देने का आरोप लगाया। घटनास्थल पर पुलिस की विशाल टीम पंहुच गयी है।