टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल : रानीगंज विधानसभा अंतर्गत हरिशपुर गांव के निवासियों ने पुनर्वासन ना मिलने की दशा में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया। वोट के लिए पूर्ण रूप से तैयारीयां होने के बावजूद भी कोई ग्रामीण वोट देने के लिए बूथ में नहीं गया। ग्रामीणों ने बताया कि विगत वर्ष के जून माह में माधवपुर ओसीपी से सटे इस हरिपुर गांव में हुई भयकंर भू-धंसान के कारण गांव के कई मकान धराशाई होकर गिर पड़े थे। कई सारे घर ढहने की कगार पर है। घटना के बाद हरीशपुर के ग्रामीणों ने पुनर्वासन की मांग की थी पुनर्वासन न मिलने की दशा में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने की धमकी दी थी। जिसे लेकर अंडाल बीडीओ के समक्ष ग्रामीणों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। ग्रामीणों ने कहा था चुनाव से पहले अगर उन्हें पुनर्वासन न दी गई तो सारे ग्रामीण वोट बहिष्कार करेंगे। इसी तर्ज पर ग्रामीणों ने एक मत होकर पूर्ण रूप से चुनाव का बहिष्कार किया।