टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,रानीगंज : आसनसोल दक्षिण विधानसभा केन्द्र के जे के नगर के 238 नंबर बुथ पर तोड़फोड़ और केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा लाठीचार्ज का आरोप है। भाजपा कै खिलाफ सायनी घोष के बुथ आफिस को तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है जिसे भाजपा ने अस्वीकार किया है।