स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल आसनसोल के रविन्द्र भवन में शनिवार को हुई प्रशासनिक बैठक के दौरान पश्चिम बर्दवान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर मितेश जैन की अध्यक्षता में पश्चिम बर्दवान के पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में पश्चिम बंगाल में 26 तारीख को होने वाले सातवें चरण के मतदान के दौरान इंतज़ाम पर चर्चा की गई साथ ही शान्तिपूर्ण चुनाव करवाने पर ज़ोर दिया गया। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर शांतिपूर्ण रूप से मतदान करवाने पर रणनीति तैयार की गयी। बैठक के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त मितेश जैन ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताय कि ज़िले में 157 केंद्रीय बलों की कम्पनियाँ तैनात रहेंगी जिनकी नजर जिले के तमाम संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर होगी।