स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : झारखण्ड सरायकेला नीमडीह में बामनी गांव में भोक्ता मेला को बंद कराने पहुंचे बीडीओ और नीमडीह थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसमें नीमडीह थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए है। जिनका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। नीमडीह थाना प्रभारी दलबल के साथ बामनी गांव में भोक्ता मेला को बंद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मेले में जमा भीड़ को देख तत्काल मेले को बंद करने का निर्देश दिया। जिसपर ग्रामीणों और पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद मामला तनातनी तक पहुंच गई। इसके बाद देखते ही देखते दोनों और से युद्ध शुरू हो गया। लाठी- डंडे और पत्थरबाजी के बीच ग्रामीणों ने बीडीओ साहब और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की दौड़ा दौड़ा कर पीटा।