स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश के कोयला राजधानी धनबाद में बदमाशों ने एक बार फिर एक बड़े वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो नकाबपोश अपराधियों ने एक आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और जाते-जाते उन अपराधियों ने बम के धमाके से पूरे इलाके को दहला दिया। गनीमत रही कि इस वारदात में किसी की जान नहीं गई। पर पूरे क्षेत्र में दहशत जरूर फैल गया। पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, बम का टुकड़े और एक चिट्ठी बरामद किया है।