स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल दक्षिण विधानसभा केंद्र के बर्नपुर में प्रचार अभियान के अंतिम दिन तृणमूल कांग्रेस की ओर से देर शाम बाइक रैली निकाले जाने के दौरान प्रांतिक क्लब के समीप पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका। इस दौरान टकराव की स्थिति पैदा होने पर पुलिस ने लाठी चार्ज की। तृणमूल प्रत्याशी सायोनी घोष ने कहा की हमारे कार्यकर्ता पर बाइक रैली निकली जिस पर पुलिस ने लाठी चार्ज की। वहीं थाना प्रभारी राहुल देव मंडल ने कहा कि कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया। बाइक रैली पर रोक थी, वह लोग रैली निकाल रहे थे। पुलिस ने उन्हें रैली निकालने से मना किया।