स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : धनबाद में इतने बेलगाम है कि उन्हें पुलिस का भी भय नहीं है। गोली और बमबाजी की घटना को अंजाम दे देते हैं। दो गुटों के विवाद में एक व्यक्ति ने कट्टा से गोली चला दी। दरवाजा को छेद करते हुए गोली घर की एक महिला को छिटक कर पेट में लग गयी। सूचना पाते ही धनसर पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे मामले की जानकारी ली।