स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : निरसा थाना के हड़ियाजाम पंचायत, कुहूका के प्राथमिक विद्यालय परिषर में तेज आवाज के साथ भू धसान हुई हैं जिससे विद्यालय परिषद में लगभग 20 फीट चौड़ा एवं 40 फीट लंबा जमीन धस गई है। कोरोना काल के कारण विद्यालय बंद था। एक बड़ी हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। पास के नदी किनारे कोयला चोरों द्वारा अवैध तरीके से खनन कर कोयला निकालते हैं जिसके कारण गोफ बनता चला जाता हैं और कोयला चोरों द्वारा सैकड़ो मीटर की खुदाई कर डालते हैं जिसके कारण मिट्टी धसने से बड़ा हादसा होता रहता है।