स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लोदना क्षेत्र के 6 नंबर खदान के समीप एक बार फिर गैलरी से तेजी से गैस रिसाव वह आग निकल रहा है। काम करने वाले श्रमिक इधर-उधर भागे हैं। परियोजना का काम उस स्थान पर बंद हो गया है इसकी सूचना मजदूरों ने प्रबंधन को दे दी है पिछले दिनों भी इसी परियोजना में तेजी से गैस रिसाव हुआ था। आज गैलरी से गैस रिसाव और धुआ निकल रहा है गैस रिसाव और धुआ से हाजिरी घर एम ओ सी पी बंगाली कोठी गोकुल पार्क आदि क्षेत्रों पर खतरा मंडरा रहा है। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि इसका ठोस पहल होना चाहिए बार-बार भराई करने से दूसरे जगह आग फेंक देता है।