टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा से संयुक्त मोर्चा की माकपा प्रत्याशी आइसी घोष के समर्थन में माकपा के राज्य चेयरमैन विमान बसु ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए लोगों को सचेत रहने की बात कही। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माकपा ने जामुड़िया से आइसी घोष को उम्मीदवार घोषित किया है जो गर्व की बात है। आईसी घोष जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष रह चुकी है इस कारण वह नई सोच के साथ सभ्य तरीके से वार्तालाप करती है। देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है ऐसे में युवाओं को मौका देकर माकपा ने जामुड़िया में नए रूप से प्रगति लाने की कोशिश की है। कहा कि मौजूदा वक्त में जिस प्रकार से जनता के गणतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है, जनता को झूठी बातों में बहकाया जा रहा है इसके खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने आवाज बुलंद की है। संयुक्त मोर्चा की जीत होने के बाद लोगों को उनका अधिकार प्राप्त होगा, जामुड़िया में प्रगति होगी, रोजगार बहाल की जाएगी।