राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सातवें चरण के चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार बाराबनी भाजपा प्रत्याशी अरिजित रॉय ने देन्दुआ हॉस्पिटल इलाके में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान अरिजित रॉय के समर्थकों ने सामाजिक दूरी का पालन नही किया, कुछ ने मास्क भी नही पहना। बाद में चुनाव आयोग के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अरिजित रॉय ने 5 समर्थकों को साथ लेकर चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार के दौरान अरिजित रॉय ने देन्दुआ हनुमान मंदिर और नकडाजोड़िया काली मन्दिर में पूजा अर्चना की। अरिजित रॉय ने कहा कि हमने सभी नियमों का पालन किया है, जो बिना मास्क के थे उन्हें हमने मास्क पहनाया। भाजपा को लोग इतना चाहते है कि मना करने के बावजूद वे चुनाव प्रचार में आ रहे है, मैंने सभी से अपील की है कि सब घर मे रह कर अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार करे। इस दौरान भाजपा नेता मनोज तिवारी, मोबिन खान और अन्य नेता मौजूद रहे।