टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : पांडवेश्वर थाने के जमुड़िया दो नंबर ब्लाक अन्तर्गत अलीनगर गांव के निकट एक सुनसान जगह पर आज सुबह के एक युवक लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। तुरंत पांडवेश्वर थाने को खबर दी गई। बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय युवक का नाम किरंजन घोष है। स्थानीय सुत्रो के अनुसार किरांजन अलीनगर का रहने वाला था और भाजपा का समर्थक था। घटना की खबर पाकर जमुड़िया के भाजपा प्रत्याशी तापस राय घटनास्थल पर पहुंचे। तापस राय ने कहा कि प्राथमिक तौर पर समझा जा रहा है कि उनकी हत्या कर उनकी लाश को लटका दिया गया है। उन्होंने इस मामले के जांच की मांग की। घटनास्थल पर पांडवेश्वर थाने की पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानो के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पंहुच गए। तापस राय ने कहा कि जिस तरह से लाश को लटकाया गया है उससे शक होता है कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने दावा किया कि लाश की राजनीति नही करनी चाहिए मगर उनके समर्थक की राजनीति के कारण ही हत्या की गई है। हालांकि परिवार की तरफ से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई है। मृतक के चाचा देबदुलाल घोष ने कहा कि गुरुवार रात को साढे दस बजे तक किरांजन घर नही आया था। आज सुबह पता चला कि उसकी लाश लटकती हुई पाई गई है। सुबह से लेकर साढ़े दस बजे तक लाश को उतारा नही जा सका था।