टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आसनसोल नगर निगम के 91नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के गीर्जापाड़ा इलाके मे माकपा के पार्टी कार्यालय के सामने टीएमसी की तरफ से एक बैनर लगाया गया था। आज सुबह टीएमसी के समर्थकों ने देखा कि बैनर मे जहां ममता बनर्जी की तस्वीर है वहां किसी ने ब्लेड से फाड़ दिया है। इसे लेकर टीएमसी द्वारा थाने मे एक शिकायत दर्ज कराई गयी है। इस संदर्भ मे तृणमूल युथ कांग्रेस के जिला सचिव अशरफ खान ने कहा कि टीएमसी की तरफ से लगाए गए बैनर को ब्लेड से फाड़ दिया गया है। अशरफ खान ने इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इस कांड को करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। अशरफ खान ने कहा कि इस संदर्भ मे वह पार्टी मे वरिष्ठ नेताओं से सलाह कर आगे के कदम पर फैसला लेंगे। इस संदर्भ मे रानीगंज के भाजपा प्रत्याशी डा बिजन मुखर्जी ने कहा कि उनको अपने भाजपा कर्मीयो पर पुरा भरोसा है। भाजपा का कोई भी कर्मी इस तरह की ओछी हरकत नही कर सकता। डा मुखर्जी ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने गीर्जा पाड़ा के उसी इलाके से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। अगर भाजपा को बैनर फाड़ना ही था तो तभी फाड़ते इतने दिन इंतजार क्यों करते। बतौर रानीगंज के भाजपा प्रत्याशी उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए कि भाजपा का कोई भी इसमे शामिल नही है। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी को अपनी हार स्पष्ट रुप से दिख रही है इसी वजह से वह इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रही है।