स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा जारी है। बुधवार को वायुसेना ने कहा कि राफेल विमान की पांचवीं खेप फ्रांस से भारत पहुंच गई है। शक्तिशाली लड़ाकू विमान की यह खेप लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंची है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने फ्रांस के एक सैन्य हवाईअड्डे से भारत के लिए चार लड़ाकू विमानों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस घटनाक्रम से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी।