स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया है. इस बात की जानकारी वाम नेता ने खुद ट्विटर के जरिए दी है. उन्होंने मुश्किल समय में उम्मीद देने के लिए लोगों का आभार जताया है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर अशोक कुमार वालिया भी दुनिया को अलविदा कह गए.