टोनी आलम, एएएम न्यूज, जमुड़िया : पश्चिम बर्दवान मे मतदान से पहले राजनीति और फिल्मो के सितारों का मजमा लग रहा है। रोजाना ही इस जिले मे तकरीबन हर क्षेत्र से रोड शो और सभाओ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार तापस राय के समर्थन में दिलीप घोष एवं बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने रोड शो किया। बाजे गाजे के साथ रोड शो कर भाजपा ने जमुड़िया क्षेत्र मे अपना दमखम दिखाया। यह रोड शो जामुड़िया के अखलपुल बृज से शुरू होकर कुआँमोड़ , बङतला , जामुड़िया ग्राम , पेट्रोल पम्प एवं जामुड़िया बाज़ार होते हुए जामुड़िया थाना मोड़ बस स्टैंड में जा कर समाप्त हुआ। बस स्टैंड पहुंचकर एक छोटी सी पथ सभा का भी आयोजन किया गया। कहा जा सकता है कि हर गुजरते दिन के साथ पश्चिम बर्दवान जिले मे विधानसभा चुनाव की तपीश बढ़ती जा रही है।