टोनी आलम, एएएम न्यूज़ : 26 अप्रैल को पश्चिम बर्दवान जिले की सभी 9 केंद्रो के लिए मतदान किया जाएगा। इसी के मद्देनजर सभी पार्टीयो की तरफ से पुरी शिद्दत से प्रचार किया जा रहा है। सभी पार्टियों द्वारा जनता तक अपनी बातो को पंहुचाने के लिए सर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आज जमुड़िया के टीएमसी प्रत्याशी हरेराम सिंह के समर्थन मे जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के केंदा पुलिस फांड़ि फुटबाल मैदान मे एक विशाल चुनावी सभा की गई। इस सभा को बांगला फिल्मों के मशहूर अभिनेता सोहम बैनर्जी और अभिनेत्री तथा बांकुड़ा की टीएमसी प्रत्याशी सायन्तिका बैनर्जी ने संबोधित किया। सोहम बैनर्जी ने अपने वक्तव्य मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि दोनों के कारण बंगाल चुनाव मे हिंसा हो रही है। उन्होंने दावा किया कि दो मई को बंगाल की जनता इन दोनो को सजा देगी। सोहम ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के रुप मे ममता बनर्जी ने अपने पिछले कार्यकाल मे 66 नयी परियोजनाएं बंगाल के लोगों को दी थी। अगर ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनती है तो बंगाल मे विकास की गंगा बहेगी। सोहम ने कहा कि ममता बनर्जी ने जो भी कहा है उन्होंने वह करके दिखाया है। इसी वजह से अपनी आने वाली पीढी के लिए ममता बनर्जी को एकबार फिर से मुख्यमंत्री बनाने की जरुरत है। सोहम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इन चुनावो मे दो वायरस से लड़ना पड़ रहा है एक कोरोना दुसरी भाजपा। उन्होंने कहा कि वैक्सिन से कोरोना भागेगी और टीएमसी के निशान पर वोट देने से भाजपा भागेगी। वहीं सायन्तिका बैनर्जी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि वह कहते है कि राजनीति फिल्मी सितारों के लिए नही है। राजनेता ही राजनीति कर सकते हैं। दिलीप घोष ने फिल्मो के सितारों को रगड़ देने की बात कही थी। सायंतिका ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि वह देखना चाहती है कि कैसे दिलीप घोष फिल्मी सितारों को रगड़ते है। उन्होंने सवाल किया कि क्या दिलीप घोष अपने दल के सितारों को भी रगड़ते है। उन्होंने भाजपा को बाहरी दल करार दिया। उन्होंने जनता से पुछा कि क्या वह बंगाल को उत्तर प्रदेश या गुजरात बनने देंगे। जनता ने एक स्वर में कहा कि नही। उन्होंने दावा किया कि दो मई को भाजपा के सारे सपने टुट जाएंगे।