स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में चरमरा रही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा- जनवरी-फरवरी में 6 करोड़ टीके को निर्यात करने की क्या जरूरत थी। उन्होंने कहा कि ये कितना दुखद है कि देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता होते हुए भी केवल 2000 ट्रक ही ऑक्सीजन का परिवहन कर सकते हैं। महामारी ने किसी को नहीं छोड़ा। लेकिन ये रैली और प्रचार करने में जुटे हैं।