स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नासिक में ऑक्सीजन रिसाव से आज महाराष्ट्र के नासिक के एक अस्पताल में भगदड़ मच गई। यह घटना नासिक के जाकिर हुसैन नगर अस्पताल में हुई, जहां एक टैंक से अचानक ऑक्सीजन रिसाव शुरू हो गया। देखते ही देखते यह धुआं पूरे अस्पताल परिसर में फैल गया। पुलिस को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। बता दे मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से 11 लोगों की दुखद मृत्यु की खबर आ रही है। इनके अलावा 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।