स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिकास दुबे एनकाउंटर मामले में सबूतों के अभाव में यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई। मामले की जांच के लिए बनी रिटायर्ड जस्टिस बीएस चौहान की कमेटी ने उत्तर प्रदेश पुलिस को क्लीन चिट दे दी है। समिति ने कहा कि यूपी पुलिस के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। बता दें कि अदालत ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया।