स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटें में 62,097 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक बुलाई जिसमें कोरोना की रोकथाम को लेकर सख्त फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में आज से सख्त लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं।