स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. पिछले 3 दिनों से देश में लगातार 2.5 लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए लॉकडाउन का इस्तेमाल ''अंतिम विकल्प'' के रूप में किया जाए. उन्होंने देशव्यापी लॉकडाउन की संभावना को खारिज कर दिया और राज्य सरकारों को भी लॉकडाउन से बचने की सलाह दी.