स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी आम जनता को रामनवमी की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया- राम नवमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला यह पर्व, हमें जीवन में मर्यादा का पालन करने की प्रेरणा देता है। आइये, हम सब यह संकल्प लें कि कोविड-19 महामारी को भी हम सत्यनिष्ठा एवं संयम से पराजित करेंगे।