स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिल्ली में छह दिन के लॉकडाउन का ऐलान होते ही प्रवासी मजदूरों का पलायन एक बार फिर शुरू हो गया है। दिल्ली के यूपी और हरियाणा से सटी सीमाओं पर पिछले साल जैसा नजारा दिखाई दे रहे है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को छह दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया था। साथ ही दिल्ली में रह रहे दूसरे राज्यों के मजदूरों से अपील की थी कि वे शहर में ही रहें। केजरीवाल ने कहा था कि मैं हूं ना सबका ख्याल रखा जाएगा। हालांकि केजरीवाल की इस अपील का कोई असर नहीं हुआ। वहीं दिल्ली से जा रहे प्रवासी मजदूरों की तस्वीरें देख राहुल गांधी को एक बार फिर राजनीति करने का मौका मिल गया।