स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में मंगलवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या में मामूली कमी दिखी। लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देश में पिछले 24 घंटे में 2.56 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं। इस दौरान 1757 से अधिक लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। इसी के साथ भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20.30 लाख के पार पहुंच गई है। 10 दिन के अंदर सक्रिय मामले बढ़कर 20 लाख के पार हुए हैं। बता दें कि 10 अप्रैल को भारत में 10 लाख सक्रिय केस थे।