स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के बीच रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से ऑक्सीजन ट्रेन चलाई जायेगी। पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा, “रेलवे तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) और ऑक्सीजन सिलेंडर्स के ट्रांसपोर्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की तैयारी में है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस की तेज़ आवाजाही के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जायेगा।