स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की कोयला राजधानी धनबाद के झरिया बस्ता कोला क्षेत्र के सीकेडब्ल्यू साइडिंग में सीएचपी मशीन में आग लगने से मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। आग भयंकर होने के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गयी। साइडिंग में 58 बोगियों में कोयला लदी माल गाड़ी भी खड़ी थी जिसपर सीएचपी गिर गया और रेलवे ट्रैक पर लगी विधुत तारे क्षतिग्रस्त हो गई। आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने करीब 2 घंटे के परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया। बीसीसीएल बस्ता कोला महाप्रबंधक सुमन चटर्जी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीएचपी में आग लगने से बीसीसीएल को लाखों का नुकसान हुआ है।
अधिक जानकारी के लिए: https://anmnewshindi.in