मुमताज़ इसरार, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश में संक्रमण के सुनामी के बाद फतेहपुर जिले में 35 घंटों का लॉक डाउन लगा दिया गया है। लॉक डाउन का असर पूरी तरह से दिखाई दे रहा है, सड़के सुनसान है, लोग मौत के डर से घर में दुबके हुए है। ज़िला प्रसाशन कोरोना के दिशा निर्देश का पालन सख्ती से पालन करवा रही है। जिनको दवा या जरूरी अन्य कार्य हैं वही बाहर निकल रहे है। पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।