स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में कहर बरपा रही है। संक्रमण की बेहद तेज रफ्तार अब डराने लगी है। कोरोना के अटैक से लोगों में भय है तो सरकारों के सामने फिर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। संक्रमण ने पूरे स्वास्थ्य तंत्र को बिगाड़ कर रख दिया है। बेलगाम कोरोना से देश में हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं। आलम यह है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड्स नहीं हैं तो मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों में जगह कम पड़ रही है। हालांकि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सरकारें सख्त कदम उठा रही हैं। देश के कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन लगाए गए हैं तो अधितकर राज्यों में वीकेंड नाइट कर्फ्यू के जरिए संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश की जा रही है।