राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़,बाराबनी : बंगाली अभिनेत्री एंव बीरभूम से टीएमसी सांसद सताब्दी रॉय की बाराबनी तृणमूल कांग्रेस प्रत्यसी बिधान उपाध्याय के समर्थन में बाराबनी के गिरमिट मोड़ से गौराणडी कांटा पहाड़ी तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान समर्थकों ने बाइक रैली निकाली। सताब्दी रॉय ने क्षेत्र के लोगो से तृणमूल कांग्रेस को वोट दे कर तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी बिधान उपाध्याय को जिताने की अपील, राज्य का और क्षेत्र का विकाश तृणमूल कांग्रेस ने किया है और आगे भी करेगी। इस दौरान बाराबनी ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह सहित पंचायत सदस्य एंव भारी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।