एएनएम न्यूज़, डेस्क : सर्राफा बाजारों 15 अप्रैल को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखने को मिली। मंगलवार 13 अप्रैल की तुलना में आज सोना 200 रुपये चढ़ा है। कल बुधवार को भीमराव अंबेडकर जयंती के कारण देश भर के सर्राफा बाजार बंद रहे। आज 10 ग्राम सोने का भाव 46706 रुपये रहा। कल सोने का रेट 4606 पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी के भाव में 1,050 रुपये प्रति किलो की तेजी आई। चांदी का भाव 67,953 रुपये रहा।