एएनएम न्यूज़, डेस्क : धनबाद में काल बुधवार को कोरोना का नया केस सामने आया। एक तरफ जहां जिले में नौ कोरोना संक्रमित की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर 3165 लोगो की कोरोना जांच में 160 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें 56 महिलाएं हैं। एशियन जालान हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा 18 संक्रमित मिले हैं। सरायढेला में 17, बैंक मोड़ में 14 और हीरापुर क्षेत्र में 13 संक्रमित मिले हैं। सेंट्रल अस्पताल के ओपीडी में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों में 17 रेलयात्री हैं। जिला में कोरोना का एक्टिव केस बढ़कर 553 हो गया है।