स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : झारखंड में कोरोना रोज नए रिकार्ड बना रहा है। दूसरी लहर में जहां प्रत्येक दिन मिलनेवाले नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, वहीं मौत की दर भी बढ़ती जा रही है। एक दिन पूर्व मंगलवार को सर्वाधिक 2,844 संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को पहली बार 24 घंटे के भीतर मिलनेवाले संक्रमितों की संख्या तीन हजार से पार पहुंच गई। इस दौरान 31 मरीजों की जान भी चली गई। यह अबतक की एक दिन में होनेवाली सर्वाधिक मौत है। एक दिन पूर्व मंगलवार को राज्य में 29 मरीजों की मौत हुई थी।