स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से हालात बेहद खराब हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस मीटिंग में सीएम केजरीवाल कोरोना के हालातों को देखते हुए सख्त फैसले ले सकते हैं।
वहीं आज सुबह 11 बजे सीएम केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ भी बैठक करने वाले हैं, केजरीवाल उपराज्यपाल से शहर के कोविड-19 हालात पर चर्चा करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 17,282 नए मामले आए हैं जो एक दिन में अभी तक आए सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।