स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मंगलवार को हुए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में केकेआर को हार का मुंह देखना पड़ा। दरअसल केकेआर को 10 रनों से हराकर मुंबई इंडियंस ने हारी हुई बाजी जीत ली है। मुंबई ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए थे। जिसके जवाब में उसने एक समय 13 ओवर में 104 रन बनाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवर में 142 रनों पर रोक दिया। मुंबई की इस जीत में लेग स्पिनर राहुल चहर का अहम रोल रहा। चहर ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट झटके।