एएनएम न्यूज़, डेस्क : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहा संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहा है। इसी के मद्देनजर कोरोना वायरस के दूसरे दौर के कहर को कड़ाई से रोकने के लिए उद्धव सरकार ने हालात पर गौर करते हुए 14 अप्रैल रात आठ बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 35,19,208 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,526 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।