टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : अब दुर्गापुर मे ताजे बम बरामद किए गए। दुर्गापुर के आमराई गांव के कांडेश्वर इलाके मे ताजा बम बरामद होने से सनसनी फैल गई। मतदान से पहले बम की बरामदगी से इलाके मे आतंक पसर गया। पुलिस के सुत्रो के अनुसार इस इलाके के एक तालाब के किनारे टिन के एक ड्रम के अंदर करीब दस सुतली बम थे। घटना की खबर पाकर दुर्गापुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मतदान के पहले किसने यह बम रखा है इसकी जांच की जा रही है।