राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: चुनाव नजदीक देख तृणमूल कांग्रेस बाराबनी उम्मीदवार बिधान उपाध्याय ने जोरदार प्रचार किया। मंगलवार बनजेमिहरी इलाके में पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले पार्टी कार्यालय क्षेत्र के वरिष्ठ स्वर्गीय नेता रामबिलास सिंह एंव स्वर्गीय शेषनाथ गिरि को पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शिव मंदिर एंव काली मंदिर में पूजा कर अपने कार्यकर्ताओं संग क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि सरकार के दस वर्षों के दौरान क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है और तीसरी बार सरकार बनने के बाद बहुत अधिक विकास होगा, यह मेरा वादा है। इस दौरान सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह, तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रोकोष्ठ के सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष शशिभूषण पाण्डेय, डि बबलू, धनंजय सिंह, अखय मांडल, भरत गिरी, वीर सिंह , काजल गोस्वामी, गोपाल दास, मन्नू सिद्दीकी एंव बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।